बंद करे

मतदाता आधार एकत्रीकरण कार्यक्रम

30/07/2022 - 30/11/2022

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ की जानी है। निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही में निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर लिये जाने के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम की सुविधाये प्रदान की गयी है। ऑफलाइन के माध्यम से मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु आयोग द्वारा फार्म- 6बी निर्धारित किया गया है। आयोग के निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने के सम्बन्ध में निर्धारित फार्म 6बी हार्ड कापी में मतदाताओं से बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2022 से घर-घर भ्रमण करते हुए प्राप्त किया जायेगा तथा मतदाताओं से प्राप्त किये गये फार्म- 6बी को बीएलओ द्वारा गरूड़ एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रयोग किये जा रहे ईआरओ नेट पर फार्म- 6बी की प्राप्ति 07 दिवसों के अन्दर डिजीटाइज्ड किया जायेगा। बीएलओ के घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाता सूची में नामांकित मतदाता, यदि अपने घर में किन्हीं कारणवश नहीं मिलता तो उसके आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए पुनः उस घर का भ्रमण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आनलाइन माध्यम से आधार नम्बर के Submission के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिए राजनैतिक दलों, मीडिया, सिविल सोसाइटी संगठनों एवं एनजीओ का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर नहीं उपलब्ध कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा।