बंद करे

मोहन नगर मंदिर

दिशा
श्रेणी धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य, मनोरंजक

मोहन नगर चौराहे से गाजियाबाद की तरफ जाने पर जीटी रोड के बाईं तरफ मोहन नगर मंदिर है। यहां देवी मां की भव्य मूर्ति के अलावा सभी देवताओं की प्रतिमाएं हैं।
इस मंदिर में प्रतिदिन 500 से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर के विशाल दरबार में एक साथ 400 से ज्यादा श्रद्धालु खड़े हो सकते हैं। सावन के महीने में प्रति सोमवार दो से तीन हजार शिवभक्त यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। यह एक ऐतिहासिक है मंदिर इस मंदिर का इतिहास तो सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन मंदिर का मौजूद स्वरूप 1978 में बनाया गया।

फोटो गैलरी

  • Front View of Mohan Nagar Temple
  • मोहन नगर मंदिर के अंदर मूर्ति
  • मोहन नगर मंदिर के अंदर मूर्ति-2

कैसे पहुंचें:

वायु द्वारा

वर्तमान में निकटतम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली। हवाई अड्डे से हिंडन और राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के माध्यम से यह लगभग 44.0 KM है।

ट्रेन द्वारा

यह गाजियाबाद पुराना रेलवे स्टेशन से जीटी रोड के माध्यम से 5.5 किलोमीटर दूर स्थित है।

सड़क द्वारा

पुराना बस स्टैंड गाजियाबाद से यह हापुड़ रोड - जी टी रोड के माध्यम से 4.8 किमी है।