बंद करे

पासपोर्ट आवेदन / स्थिति

पासपोर्ट उन लोगों के लिए एक आवश्यक यात्रा दस्तावेज है जो शिक्षा, पर्यटन, तीर्थयात्रा, चिकित्सा उपस्थिति, व्यावसायिक उद्देश्यों और पारिवारिक यात्राओं के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान, बढ़ती अर्थव्यवस्था और फैलते हुए वैश्वीकरण ने पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं की मांग में वृद्धि की है। पासपोर्ट की मांग में लगभग 10% वार्षिक वृद्धि होने का अनुमान है। पासपोर्ट और इससे संबंधित सेवाओं की बढ़ती मांग बड़े और छोटे शहरों से आ रही है, जिससे पासपोर्ट और इससे संबंधित सेवाओं की व्यापक पहुंच और उपलब्धता की आवश्यकता है। पासपोर्ट सेवा, पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के वितरण के लिए सरल, कुशल और पारदर्शी प्रक्रिया को सक्षम बनाता है। सरकारी कार्यालयों के माध्यम से देशव्यापी नेटवर्क बनाने के अलावा, यह राज्य पुलिस के साथ आवेदक के द्वारा उपलब्ध कराये गए दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन और पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समन्वय स्थापित करता है।

https://portal2.passportindia.gov.in

पर जाएँ: https://portal2.passportindia.gov.in

पासपोर्ट सेवा केन्द्र पेसिफिक मॉल,साहिबाबाद व पासपोर्ट कार्यालय हापुड़ चुंगी कमला नेहरू नगर गाजियाबाद

पासपोर्ट सेवा केन्द्र पेसिफिक मॉल,साहिबाबाद - 201010 व पासपोर्ट कार्यालय हापुड़ चुंगी कमला नेहरू नगर गाजियाबाद- 201001
स्थान : पासपोर्ट सेवा केन्द्र पेसिफिक मॉल,साहिबाबाद व पासपोर्ट कार्यालय हापुड़ चुंगी कमला नेहरू नगर गाजियाबाद | शहर : गाजियाबाद
ईमेल : rpo[dot]ghaziabad[at]mea[dot]gov[dot]in