कृषक उत्पादक संगठन
कृषक उत्पादक संगठन : लघु एवं सीमान्त कृषकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों की आय में वृद्धि के साथ उनके सामाजिक आर्थिक उत्थान / प्रगति के दूरदर्शी लक्ष्यों को साकार करने हेतु कृषकों को कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) के रूप में संगठित कर उनकी आय में वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार दृष्टि योजना के अन्तर्गत बीज विधायन संयंत्र एवं भण्डार गृह के निर्माण हेतु प्रति इकाई रू0 60 लाख के अनुदान से 100 एफ०पी०ओ० को अनुदानित किया गया है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चयनित कार्यदायी संस्था से गठित एफ०पी०ओ० को 3 वर्ष में रू0 18 लाख तक की प्रबंधन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसी प्रकार एफ०पी०ओ० के सहायतार्थ चयनित सी०बी०बी०ओ० को भी 5 वर्ष तक के लिए रू0 25 लाख तक का प्रबन्धन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।