बंद करे

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (SMAE)

  • कृषक प्रशिक्षण: जनपद के अन्दर दो दिवसीय व यूथ के लिए 10 दिवसीय, राज्य के अन्दर 5 दिवसीय एवं अन्तर्राज्यीय 7 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
  • प्रदर्शन : रू० 6000 प्रति एकड़ (4 है) प्रति प्रदर्शन, फार्म स्कूल पर एवं सहयोगी विभाग को रू0 6,000 प्रति प्रदर्शन प्रति एकड़ अनुदान।
  • कृषक भ्रमण: जनपद के अन्दर एक दिवसीय, राज्य के अन्दर 5 दिवसीय एवं अन्तर्राज्यीय 7 दिवसीय कृषक भ्रमण कराया जा रहा है।
  • कृषक समूहों का गठन : कृषक समूहों का गठन हेतु (10 कृषकों का समूह) कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु रू0 10,000 प्रति समूह अनुदान।
  • कृषक पुरस्कार: 5 कृषक प्रति विकास खण्ड रू0 2000 प्रति कृषक, 32 कृषक प्रति जनपद रू0 7000 प्रथम व रू० 5000 द्वितीय पुरस्कार तथा 60 कृषक राज्य स्तर पर रू0 1,00,000, 75,000, 50,000 क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु प्रोत्साहन धनराशि दिया जा रहा है।