रेनफेड एरिया डेवलपमेण्ट (आर०ए०डी०)
रेनफेड एरिया डेवलपमेण्ट (आर०ए०डी०) वर्षा सिचिंत क्षेत्रों की कृषि उत्पादकता में सतत् वृद्धि करने के लिए समुचित फार्म पद्धति प्रणाली (जिसमे बागवानी, पशुधन, मत्स्य, कृषि वानिकी, मधुमक्खी पालन आदि सम्मिलित है) को अपनाना है।
- एकीकृत फसल पद्धति (आई०एफ०एस०) पशुधन आधारित (छोटे पशु/पक्षी), दुग्ध आधारित, उद्यान आधारित व मौन पालन, वानिकी आधारित खेती हेतु रू0 30,000 प्रति कृषक परिवार को अनुदान दिया जा रहा है।
- प्रशिक्षण: रू0 10.000 प्रति क्लस्टर प्रशिक्षण हेतु अनुदान देय है।