राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत-तालाब की योजनान्तर्गत
- योजनान्तर्गत लघु तालाब का आकार 22 x 20 x 3 मीटर प्रति तालाब लागत रू० 1,05,000.00 एवं प्रति तालाब अनुदान रू0 52,500.00 है।
- अनुदान का भुगतान लाभार्थी कृषकों के खातों में डी०बी०टी० द्वारा 2 किस्तों (75 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत) तथा प्रति लघु तालाब से 0 हेक्टेयर फसल की सिंचाई की जाती है एवं सम्पूर्ण तालाबों को जियो टैगिंग करायी गई है।
सम्पर्क अधिकारी – श्री विकास कुमार
पदनाम – जिला भूमि संरक्षण अधिकारी
मो0 नं0 – 7839882568
वेबसाइड लिंक – https://agridarshan.up.gov.in/