बंद करे

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पी.एम0जे0वी0के0) 

योजना का नाम- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पी.एम0जे0वी0के0) 

योजना का विवरण-

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य देश के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों (Minority Concentration Areas) में बुनियादी ढांचा (जैसे स्कूल, अस्पताल, सड़कें, पानी) और आवश्यक सुविधाएं बनाना है, ताकि इन क्षेत्रों का सामाजिक-आर्थिक विकास हो और देश के बाकी हिस्सों के साथ समानता लाई जा सके। यह योजना 2018 में शुरू हुई और संशोधित दिशानिर्देशों के साथ 2022-23 से लागू है, जिसमें राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से परियोजनाएँ कार्यान्वित की जाती हैं.

परियोजना की वेब साईट-https://pmjvk.minorityaffairs.gov.in/

सम्पर्क अधिकारी – श्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद

मो0न0- 9151935258

पता–  प्रथम तल विकास भवन गाजियाबाद