पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना
योजना का विवरण-
पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (राज्यांश 100 प्रतिशत)
उत्तर प्रदेश (UP) में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएँ (Minority Scholarship Scheme) राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देती हैं, जिनमें प्री-मैट्रिक (कक्षा 9-10) और पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11 और आगे) स्कॉलरशिप शामिल हैं, जिनके लिए छात्र को अल्पसंख्यक समुदाय का होना, यूपी का निवासी होना, आय सीमा के भीतर होना और योग्यता (जैसे 50ः या अधिक अंक) पूरी करना आवश्यक है, और आवेदन UP Scholarship पोर्टल के माध्यम से होते हैं।
परियोजना की वेब साईट-https://scholarship.up.gov.in/index.aspx
सम्पर्क अधिकारी – श्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद
मो0न0- 9151935258
पता– प्रथम तल विकास भवन गाजियाबाद