बंद करे

नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजना

  • प्रमाणित बीज वितरण : तिलहनी फसलों के क्लस्टर प्रदर्शन हेतु चयनित कृषकों को 15 वर्षों के अन्दर की अधिसूचित समस्त प्रजातियों के प्रमाणित बीज का वितरण निःशुल्क अनुमन्य होगा।
  • फसल प्रदर्शन: तिल/अलसी रू० 000 प्रति हे0, मूंगफली रू0 14,000 प्रति हे०, सोयाबीन रू0 10,000 प्रति हे०, राई / सरसों / सूरजमुखी रू0 9,000 प्रति हे० का अनुदान दिया जा रहा है।
  • मृदा स्वास्थ्य परीक्षण : तिलहनी फसलों के क्लस्टर प्रदर्शन एवं ब्लाक / खण्ड प्रदर्शन हेतु चयनित कृषकों के प्लाटों / प्रक्षेत्रों का मृदा स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क कराया जायेगा।
  • फार्मर फील्ड स्कूल (एफ०एफ०एस०): 1000 हे० क्षेत्रफल पर एक फामर्स फील्ड स्कूल आयोजित होगा जिसमें कृषकों के प्रशिक्षण हेतु 14 सत्र होंगे जिसकी कुल धनराशि रू0 35000/- अनुमन्य है।
  • कृषक प्रशिक्षण : इस मद में रू0 30000/- प्रति प्रशिक्षण 30 कृषकों के 2 दिवसीय बैच हेतु अनुमन्य है।
  • मिनी ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट : मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 2,00,000/- प्रति यूनिट जो कम हो की दर से अनुदान अनुमन्य है।