नेशनल फूड सिक्योरिटी एण्ड न्यूट्रिशन मिशन:
- क्लस्टर प्रदर्शन: इसमें चावल, गेहूँ, दलहन पर रू० 9000 प्रति हे०, मक्का, जौ व न्यूट्री सीरियल्स पर रू0 7500 एवं संकर प्रजातियों पर रू0 11500 प्रति हे० व फसल पद्धति आधारित क्लस्टर प्रदर्शन रू0 15000 प्रति हे0 एवं श्री अन्न-ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदों के क्लस्टर प्रदर्शन पर पर रू0 7500 प्रति हे0 का अनुदान दिया जाता है।
- गुणवत्तायुक्त बीज / प्रमाणित बीज वितरण : इसके अन्तर्गत धान एवं गेहूँ उन्नतशील प्रजातियों के बीज (10 वर्ष से कम अवधि की प्रजातियों) रू० 2000 प्रति कु०, 10 वर्ष से अधिक की प्रजातियों रू0 1000 प्रति कु०, धान, संकर मक्का, जो, न्यूट्री सीरियल्स (ज्वार, बाजरा, सांवा एवं कोदों की संकर प्रजातियों पर) रू० 10,000 प्रति कु० अथवा निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है।
- सूक्ष्म पोषक तत्व / जिप्सम / सल्फर / जैव उर्वरक / कृषि रक्षा रसायन /बायो एजेण्ट / खरपतवारनाशी के प्रयोग : सूक्ष्म पोषक तत्व/जिप्सम / सल्फर/जैव उर्वरक / कृषि रक्षा रसायन / बायो एजेण्ट / खरपतवारनाशी के प्रयोग से फसलों में अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु रू0 2500 प्रति हे० या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है।