बंद करे

गुणवत्तायुक्त प्रमाणित / आधारीय बीजों व संकर बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना (राज्य सेक्टर)

गुणवत्तायुक्त प्रमाणित / आधारीय बीजों व संकर बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना (राज्य सेक्टर): विभिन्न फसलों के बीजों पर केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत देय अनुदान तथा राज्य सरकार से देय विशेष अनुदान बीज मूल्य के 50 प्रतिशत की सीमा तक अनुदान कृषकों को दिया जा रहा है।