कुष्ठावस्था पेंशन
दिनांक : 01/04/2019 - 31/03/2020 | सेक्टर: दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण
ऐसे व्यक्ति जो कुष्ठ होने के कारण दिव्यांग हुए हैं, चाहें उनकी दिव्यांगता का प्रतिशत कुछ भी हो।
ऐसे दिव्यांगों को रू 2500/- प्रति माह पेंशन दिये जाने का प्राविधान है।
किसी भी आयु वर्ग के बी0पी0एल0 श्रेणी के व्यक्ति यह पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य जानकारी हेतु जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी, विकास भवन, गाजियाबाद से सम्पर्क किया जा सकता
है।
लाभार्थी:
कुष्ठ होने के कारण बी0पी0एल0 श्रेणी के दिव्यांग
लाभ:
रू 2500/- प्रति माह
आवेदन कैसे करें
http://uphwd.gov.in/hi