बंद करे

सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाएं

दिनांक : 09/01/2026 - | सेक्टर: सहकारिता विभाग

उर्वरक वितरणः– सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित उर्वरक – यूरिया एवं फास्फेटिक इत्यादि उपलब्ध कराये जाते हैं।

ऋण वितरणः- सहकारिता विभाग द्वारा जिला सहकारी बैंक समिति के माध्यम से सदस्यों को 03 प्रतिशत की वार्षिक दर से समितियों द्वारा फसली ऋण दिया जाता है इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा किसानों को पशुपालन एवं विविधि व्यवसायों को लिए भी ऋण दिया जाता है।

क्रमांक योजना का नाम लक्ष्य पूर्ति अवशेष अभ्युक्ति
1 उर्वरक वितरण 15957.000 मै0टन 4965.000 मै0टन 7992.000 मै0टन कृषकों को उनके आवश्यकतानुसार उर्वरक वितरण किया जायेगा ।
2 ऋण वितरण 17200.00 (लाख रू0) 14649.85 (लाख रू0) 2550.15 मै0टन कृषकों  को उनके आवश्यकतानुसार ऋण वितरण किया जायेगा ।

 

ए.आर.सी.एस. सहकारिता

इंदु सिंह-8840997074

लाभार्थी:

किसान

लाभ:

उर्वरक एवं ऋण वितरण

आवेदन कैसे करें

कार्यालय सम्पर्क द्वारा ।