प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन)
प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन): किसानों को कृषि निवेश उपलब्ध कराने के लिए कृषि केन्द्र (एग्रीजंक्शन) के बैनर तले समस्त सुविधाएं एवं कृषि स्नातकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु ‘वन स्टॉप शाप’ की स्थापना। प्रत्येक एग्रीजंक्शन केन्द्र को बैंक ऋण पर अग्रिम व्याज अनुदान (बैंक एंडेड सब्सिडी) को रू0 42000 से बढ़ाकर रू0 60000 कर दिया गया है। प्रति एग्रीजंक्शन केन्द्र की स्थापना हेतु रू0 85.450 की विभिन्न मदों में सहायता प्रदान की जायेगी।