बंद करे

‘O’ Lavel एवं ‘CCC’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना

इस योजनान्तर्गत पिछड़े वर्ग के निर्धन छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने का प्राविधान है|

पात्रता की शर्तें –

प्रशिक्षणार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय रू० 1,00,000, या इससे कम हो| छात्र/छात्रा इन्टरमीडिएट पास बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न लेता हो| इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट NIELIT से मान्यता पाप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिलाये जाने का प्राविधान है|

 

उद्देश्य : शिक्षित छात्र/छात्रा को प्राइवेट एवं सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिलना|