पशु औषधि विक्रय केन्द्र
प्रत्येक विकासखण्ड में एक सस्ती पशु औषधि विक्रय केन्द्र खोलने की योजना है । इक्क्षुक व्यक्ति के पास 12फीट × 10 फीट की दुकान, औषधि विक्रय का लाइसेंस तथा पंजीकृत फार्मासिस्ट होना चाहिए । 10 हजार धरोहर राशि भी जमा करनी होती है ।
आवेदन हेतु लिंक https://pashuaushadhi.dahd.gov.in
विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालन विभाग की वेवसाइट https://www.dahd.gov.in या नज़दीकी पशु चिकित्सालय या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाज़ियाबाद कमरा नंबर 105 भूतल विकास भवन से सम्पर्क किया जा सकता है।
- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाज़ियाबाद मोबाइल नम्बर 94112313943
- उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन विकास मोबाइल नम्बर 9453988365
- उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मोबाइल नम्बर 7251953535