बंद करे

बैकयार्ड पोल्ट्री योजना

बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अन्तर्गत कुक्कुट पालन इकाईयों की स्थापना की जाती है, प्रति इकाई रु. 300/- के पैकेज में 50 एक दिवसीय चूजे, कुक्कुट आहार, रु. 425/- प्रति लाभार्थी छप्पर की धनराशि डी.बी.टी के माध्यम से दी जाती है।

 

चयन प्रक्रिया :– योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन ग्राम प्रधान, पशु चिकित्साधिकारी एवं पोल्ट्री प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में किया जाता है।

 

पात्रता शर्ते :

★ लाभार्थी अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग की महिला होनी चाहिये ।

★ लाभार्थियों का चयन ग्राम स्तर पर जिस ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्तावित किया गया हो, लाभार्थी उसी ग्राम का निवासी हो।

★ लाभार्थी को कुक्कुट पालन में रूचि होनी चाहिये।

★ लाभार्थी के अपने रहने की व्यवस्था होनी चाहिये।