उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)
उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)
(केन्द्रांश 60 एवं राज्यांश 40 प्रतिशत)
ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं वंचित परिवारों की आजीविका में स्थाई वृद्धि कर गरीबी से बाहर लाते हुए स्वावलंबी बनाना तथा विकास के नए आयाम खोलना।
पात्रता की शर्तें- ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की महिला (शादीशुदा, परित्यक्ता, विधवा) एवं दिव्यांगजन(महिला/पुरुष) को SECC सूची के आधार पर अथवा स्थानीय जनता द्वारा गरीबों की सहभागी पहचान कर प्रत्येक परिवार की एक महिला को समूह से जोड़ना। प्रत्येक समूह में न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 महिलाएं जुड़ सकती हैं। एक समूह में एक ही गांव/ग्राम पंचायत की महिलाएं सदस्य बनेंगी।
आवेदन की प्रक्रिया- योजना लाभार्थी के द्वार तक जाकर उसकी सहभागिता सुनिश्चित करती है। इच्छुक परिवार की महिला विकास खंड पर ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई से संपर्क कर समूह से जुड़ सकती है।