बंद करे

स्वास्थ्य

किसी भी क्षेत्र की समृद्धि में नागरिक स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विकास एवं प्रसार से ही जनसाधारण को स्वस्थ रखा जा सकता हैं। इसी पृष्ठ भूमि में देश में सबके लिये स्वास्थ्य की राष्ट्रीय नीति अपनाई गयीं इस नीति के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का इस प्रकार प्रसार किया जाना अपेक्षित है कि इस शताब्दी के अन्त तक कोई भी नागरिक इन सुविधाओं से वंचित न रह सके। राज्य सरकार द्वारा भी राष्ट्रीय नीति का अनुसरण करते हुए प्रदेश में विभिन्न चिकित्सा पद्वतियों के चिकित्सालय एवं औषद्यालय खोलने, पुराने एवं जीर्ण-शीर्ण चिकित्सालयों के सुदृढीकरण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं केन्द्रों के प्रसार किये जा रहे हैं। जनपद में 26 राजकीय सार्वजनिक चिकित्सालय एवं औषद्यालय कार्यरत हैं। एक क्षय रोग चिकित्सालय भी कार्यरत है।

वर्ष 2015-16 में 26 एलोपैथिक चिकित्सालय/औषधालय, 15 होम्योपैथिक चिकित्सालय/औषधालय, 23 आयुर्वेदिक चिकित्सालय/औषधालय तथा 1 यूनानी चिकित्सालय/औषधालय कार्यरत हैं। इनमें से आयुर्वेदिक चिकित्सालयों/औषधालयों में कुल 112 शैय्याये, होम्योपैथिक चिकित्सालयों/औषधालयों में शून्य शैय्यायें व यूनानी चिकित्सालयों/औषधालयों में कुल 4 शैय्यायें हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में कुल 245 डाक्टर, यूनानी चिकित्सालयों में कुल 1 डाक्टर व होम्योपैथिक चिकित्सालयों में कुल 16 डाक्टर कार्यरत हैं।

वर्ष 2015-16 में कुल टीकाकरण की संख्या इस प्रकार रही। बी0सी0जी0 के टीकों की संख्या 91819, डी0पी0टी0 के टीकों की संख्या 93063, मीसिल्स के टीकों की संख्या 99507, टी0टी0 (माॅं) के टीकों की संख्या 78495, आयरन (माॅं) के टीकों की संख्या 65480, आयरन (शिशु) के टीकों की संख्या 40630, विटा0 ए0 की संख्या 98122 एवं टी0टी0 (16 वर्ष) के टीकों की संख्या 51422, टी0टी0 ( 10 वर्ष ) के टीकों की संख्या 62185 रही। एन0एस0डी0 की संख्या 49, सी0यू0 की संख्या 18671, सी0सी0यूसर की संख्या 5596 एवं इन्स्टीट्यूशनल डिलीवरी संख्या 62707 रही।

 

स्वस्थ चिकित्सालय
चिकित्सालय पता फोन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर २३ संजय नगर 0120-2784812 cmogzb@gmail.com
ज़िला अंधता निवारण अधिकारी ज़िला एम्०एम०जी० अस्पताल परिसर ग़ाज़ियाबाद
ज़िला कु ष्ठ अधिकारी सेक्टर २३ संजय नगर ग़ाज़ियाबाद
ज़िला क्षय रोग अधिकारी ज़िला एम्०एम०जी० अस्पताल परिसर ग़ाज़ियाबाद 0120-2830456
ज़िला मलेरिया अधिकारी ज़िला एम्०एम०जी० अस्पताल परिसर ग़ाज़ियाबाद 0120-2784812 dmaogzb@rediffmail.co.in
ज़िला महिला चिकित्सालय जस्सी पुरा मोड़ गाज़ियाबाद
जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी जिला एम्० एम्० जीं० चिकित्सालयय ग़ाज़ियाबाद 0120-2831123 dhogzb@gmail.com
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र, भोजपुर phcbhojpur@gmail.com
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला एम्० एम्० जीं० चिकित्स जीं० टी० रोड ग़ाज़ियाबाद mmghospital@gmail.com
चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थय केंद्र , डासना
चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थय केंद्र , मुराद नगर chcmuradnagar@gmail.com
चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मोदी नगर chcmodinagar@gmail.com
चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, लोनी