वृद्धाश्रम का संचालन
उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली, 2014 प्रख्यापित कर, नियमावली में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जनपद में 2015-16 से वृद्धाश्रम का संचालन सर छोटूराम छात्रावास निकट ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल, दुहाई, ग़ाज़ियाबाद में किया जा रहा है। वृद्धाश्रम की क्षमता 150 वृद्ध संवासियों की है। ऐसे वृद्धजन, जो रेलवे स्टेशनो, बस स्टेशनो आदि से जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी के सम्पर्क में आते हैं, जिनके पास रहने, खाने की व्यवस्था नहीं है तथा माननीय संसद, माननीय विधायकगण अथवा अन्य किसी गणमान्य जनप्रतिनिधि द्वारा जरूरतमंद वृद्ध के प्रवेश के सम्बन्ध में संस्तुति की जाती है, तो ऐसे प्रकरणों में जिलाधिकारी की सहमति से जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम मे रखे जाने की अनुमति दी जायेगी।
जनपद में स्वैच्छिक संस्था अशर्फी ग्रामोद्योग संस्थान, छर्रा, अलीगढ के माध्यम से पी0पी0पी0 माडल पर संचालित वृद्धाश्रम में प्रति वृद्ध संवासी हेतु निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, मनोरंजन, पर्सनल केयर की सामग्री की पूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है। वृद्धाश्रम में वृद्धजनों हेतु शुद्ध पेय जल (आर0ओ0) की व्यवस्था है।
वृद्धजनों के भरण-पोषण सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के दौरान गठित अधिकरण के संज्ञान में यदि आता है कि भरण-पोषण करने वाले वृद्धजनों के वारिस उन्हें अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं तो ऐसे वृद्धजनों की सुनवाई के दौरान उनके अपने खर्च पर वृद्धाश्रम में रखने की अनुमति दी जायेगी।
सम्पर्क अधिकारी-जिला समाज कल्याण अधिकारी , गाजियाबाद ।
मो0न0 – 9151935257
कार्यालय का पता – कक्ष संख्या 110-111,विकास भवन,गाजियाबाद ।