बंद करे

राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स

पत्रता.

1 आयु 18 से 401

2 ऐसे समस्त लघु व्यापारी जो स्व.नियोजित है तथा दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, तेल मिल मालिक आदि। जिनकी वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड़ से अधिक न हो।

3  ई०एस०आई०ए ई०पी०एफ० व एन०पी०एस० का सदस्य न हो।

4 कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

5 आवेदक को रजिस्ट्रेशन के समय अभिलेख के रूप में आधार कार्डए बैंक की पासबुक एवं मोबाइल नंबर देना होगा।

6 श्रमिक द्वारा रू. 55 से 200 तक ;योजना में प्रवेश की उम्र के आधार के अनुसारद्ध देना होगा।

देय हितलाभ.

1 आवेदन की 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर रू० 3000ध्. प्रतिमाह की दर से पेंशन देय होगी।

2 आवेदक की मुत्यु के उपरान्त देय हितलाभ पेंशन का 50 प्रतिशत उसके अश्रित को पेंशन देय होगी।

3 आवेदक द्वारा 10 वर्ष के बाद पेंशन बन्द करने पर

लाभार्थी का कुल योगदान तथा उस पर संचित ब्याज सहित उसे वापस कर दिया जायेगा।

पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
पंजीकरण के लाभ
आधार कार्ड
1- गिग वर्कर्स प्लेटफार्म वर्कर्स (ZOMATO, SWIGGY, UBER, RAPIDO, ZEPTO, BLINKIT आदि में कार्यरत श्रमिक) को अब
बैंक पासबुक/खाता संख्या
2- आयुष्मान कार्ड पर Rs/-5 लाख तक का मुक्त इलाज
मोबाइल नंम्बर (आधार के लिंक)
3- Rs/-2 लाख तक का बीमा कवर
नामिनी का आधार कार्ड
4- पेंशन योजनाओं का लाभ
5- भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ