बंद करे

राष्ट्रीय गोकुल मिशन (NLM)

 

उद्देश्य :

1- छोटे पशु (भेड़ और बकरी), कुक्कुट व सूकर पालन के क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता

विकास के द्वारा रोजगार सृजन ।

2- नस्ल सुधार के द्वारा प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि कर मांस, अण्डा, दूध, ऊन व चारा

उत्पादकता बढ़ाना।

3- चारा बीज आपूर्ति को बढ़ावा देकर व पौष्टिक चार उपलब्ध कराना (चारा प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना कर)

4- पशुधन बीमा के माध्यम से जोखिम प्रबन्धन को बढ़ावा देना।

5- वैज्ञानिक तकनीकी का प्रचार प्रसार कर उत्पादन क्षमता को बढ़ावा ।

6- गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के माध्यम से वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग कर लागत कम कर

उत्पादन बढ़ाना ।

 

पात्र संस्थाए :

व्यक्गित, स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक समूह, किसान सहकारिता, संयुक्त देयता समूह तथा धारा 08 कम्पनियां

 

पात्रता मापदण्ड :

1- उद्यमी स्वंय प्रशिक्षित हो या प्रशिक्षित विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया हो।

2- ऋण स्वीकृति हो या स्ववित्त पोषित परियोजना में बैंक गांरटी हो।

3- स्वंय की भूमि हो या भूमि रजिस्टर्ड लीज पर ली गयी हा

4- के0वाई0सी0 से सम्बन्धित प्रपत्र हो ।

5- राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अनुरूप प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध हो ।

 

आवेदन की प्रक्रिया :

1- www.nlm.udyamimitra.in पर आवेदन किया जायेगा।

2- राज्य कियान्वयन एजेन्सी द्वारा परीक्षण ।

3- ऋणदाता द्वारा ऋण की स्वीकृति ।

4- राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति (SLEC) द्वारा अनुमोदन ।

5- पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा सब्सिडी की स्वीकृति ।

 

 

उद्यम की संभावनाएं :

 

1- ग्रामीण पोल्ट्री के नस्ल विकास हेतु उद्यमियों की स्थापना समर्थित गतिविधियाँ: हैचिंग अंडों और चूजों के उत्पादन और उन चूजों को मदर यूनि में चार सप्ताह तक पालने के लिये पैरेन्ट फार्म, ग्रामीण हैचरी, ब्रूडर सहित मदर यूनि की स्थापना करने के लिये (न्यूनतम 100 पैरेन्ट लेयर्स के साथ) वित्तीय सहायता उपलब्ध अधिकतम रू. 25 लाख ।

 

2- जुगाली करने वाले छोटे पशुओं के क्षेत्र (भेड़ और बकरी पालन) में नस्ल विकास हेतु उद्यमियों की स्थापना

समर्पित गतिविधियाँ: भेड़ और बकरी प्रजनन यूनिट की स्थापना करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्धः अधिकतम रू.50 लाख

100 बकरी+5 बकरा अधिकतम वित्तीय सहायता रु. 10 लाख

200 बकरी+10 बकरा अधिकतम वित्तीय सहायता रु. 20 लाख

300 बकरी+15 बकरा अधिकतम वित्तीय सहायता रू. 30 लाख 400 बकरी+20 बकरा अधिकतम वित्तीय सहायता रु. 40 लाख

500 बकरी+25 बकरा अधिकतम वित्तीय सहायता रू. 50 लाख

 

3- सूकर नस्ल विकास हेतु उद्यमियों की स्थापना समर्पित गतिविधियाँ: केन्द्र या राज्य सरकार / विश्वविद्यालय के सूकर ब्रीडिंग फार्मों अथवा स्थानीय किसानों से उच्च वंश के गुणवत्ता वाले प्रजनन योग्य सूकरों के साथ ब्रीडर फार्म की स्थापना करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध अधिकतम रू.30 लाख 100 सूकरियाँ +10 सूकर अधिकतम वित्तीय सहायता रू. 30 लाख

50 सूकरियाँ+5 सूकर अधिकतम वित्तीय सहायता रू. 15 लाख

 

4- पशु आहार और चारे के क्षेत्र में उद्यमिता समर्थित गतिविधियाँ हे / साइलेज / कुल मिश्रित राशन (टी०एम०आर०) तैयार करने, चारा ब्लॉक बनाने या चारे के भंडारण की सुविधा के लिये चारा मूल्यवर्धन इकाई स्थापित करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध अधिकतम रू. 50 लाख

 

 

No officer name/contact found