बंद करे

राष्ट्रीय गोकुल मिशन

उद्देश्य :

1- छोटे पशु (भेड़ और बकरी), कुक्कुट व सूकर पालन के क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता

विकास के द्वारा रोजगार सृजन ।

2- नस्ल सुधार के द्वारा प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि कर मांस, अण्डा, दूध, ऊन व चारा उत्पादकता बढ़ाना।

3- चारा बीज आपूर्ति को बढ़ावा देकर व पौष्टिक चार उपलब्ध कराना (चारा प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना कर)

4- पशुधन बीमा के माध्यम से जोखिम प्रबन्धन को बढ़ावा देना।

5- वैज्ञानिक तकनीकी का प्रचार प्रसार कर उत्पादन क्षमता को बढ़ावा ।

6- गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के माध्यम से वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग कर लागत कम कर उत्पादन बढ़ाना।