बकरी पालन सामान्य वर्ग
इस योजना की कुल लागत 45 हजार है जिसमें 5 बकरी एवं 1 बकरा क्रय किया जाता है । योजना में 10% धनराशि लाभार्थी को व्यय करना होता है और शेष 90% राशि राजकीय अनुदान होती है ।
विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालन विभाग की वेवसाइट https://www.dahd.gov.in या नज़दीकी पशु चिकित्सालय या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाज़ियाबाद कमरा नंबर 105 भूतल विकास भवन से सम्पर्क किया जा सकता है।
- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाज़ियाबाद मोबाइल नम्बर 94112313943
- उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन विकास मोबाइल नम्बर 9453988365
- उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मोबाइल नम्बर 7251953535