बंद करे

पशुपालन विभाग आधारभूत संरचना विकास निधि (AHIDF)

पशुपालन विभाग आधारभूत संरचना विकास निधि (AHIDF)

भारत सरकार के सहयोग से पशुपालन किवास निधि (AHIDF) अन्तर्गत प्रदेश पशुधन क्षेत्रों में उद्यमिता विकास हेतु अग्रसर योजना

 

दुग्ध उत्पादन एवं मांस प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि जिससे असंगठित ग्रामिण दुग्ध एवं मास निर्माताओं को संगठित दुग्ध एवं मास बाजारों में पहुंचाने में आसानी हो।

2- घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दुग्ध एवं मांस उपलब्ध कराया जा सके।

3- उद्यमिता एवं स्वरोजगार प्रदान कराना।

4-निर्यात को बढ़ावा देना, दुग्ध एवं मांस निर्यात योगदान करे बढ़ाना।

5- गाय, भैंस, भेंड, बकरी, सूकर एवं कुक्कुट को गुणवत्तायुक्त एवं कम मूल्य में आहार उपलब्ध कराना।

6-उत्नत पशु (साहीवाल, गिर थारपारकर गाय) के भ्रूण प्रत्यारोपण को बढ़ावा देकर / वृद्धि कर सुलभता से पशुपालकों को सतति / गाय उपलब्ध कराना।

संस्थायें / उद्यमी जो आवेदन कर सकते हैं-

1- किसान निर्माता संगठन (एफ०पी०ओ०)

2- उद्यमी ।

3- सूक्ष्म छोटे एवं मध्यम उत्तमी ।