जननी सुरक्षा योजना
समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित चयनित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर संस्थागत प्रसव कराने पर ग्रामीण लाभार्थियों को रू0 1400 एवं शहरी लाभार्थी को रू० 1000 की धनराशि पी. एफ. एम. एस. वेब पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। योजना के सफल संचालन हेतु आशा को सरकारी केन्द्रों पर संस्थागत प्रसव कराने पर शहरी क्षेत्र में प्रति लाभार्थी रू0 400 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 600 रू0 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।