बंद करे

निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा

108 एम्बुलेन्स सेवा: – 108 एम्बुलेन्स सेवा के अन्तर्गत दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति, दैवीय आपदा एवं गम्भीर रोगियों को आवश्यक्तानुसार एम्बुलेन्स में ही प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों द्वारा उपचार देकर निकटतम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जनपद में वर्तमान में इस कार्य हेतु 43 (108 एम्बुलेन्स) क्रियाशील हैं।

102 एम्बुलेन्स सेवा: – 102 एम्बुलेन्स सेवा के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बीमार एक माह तक के शिशुओं को निकटतम सरकारी स्वास्थ्य इकाई तक पहुँचाया जाता है एवं ड्रॉप बैंक की सुविधा भी प्राप्त करायी जाती है। गम्भीर रोगियों को स्थानीय चिकित्सा इकाई पर उपलब्ध चिकित्सक के परामर्श अनुसार उच्च स्तरीय चिकित्सा इकाई में जनपदीय एवं अन्तर जनपदीय सन्दर्भन हेतु भी 102 एम्बुलेन्स को प्रयोग में लाया जाता है। इस कार्य हेतु जनपद में वर्तमान में 43 (102 एम्बुलेन्स) क्रियाशील हैं।

एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स: – इसके अन्तर्गत जिला चिकित्सालय से 2 एडवांस लाईफ सपोर्ट (एल०ए०एस०) एम्बुलेन्स संचालित होती हैं। जिनके द्वारा गम्भीर रोगियों को मेडीकल कॉलेज अथवा उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर सन्दर्भित करने के उपरांत भर्ती कराया जाता है।