बंद करे

कमर्शियल लेयर यूनिट

यह केन्द्र सरकार द्वारा पोषित योजना है जिसमें 10 हजार से 90 हजार तक अण्डे देने वाली मुर्गियां पाली जाती हैं एवं योजना की लागत 99.53लाख से 734.55 लाख एवम् भूमि 1एकड़ से लेकर 5.5 एकड़ तक आवश्यक होती है । इसमें लाभार्थी का अंश 30% तथा बैंक ऋण 70% तक होता है । बैंक ऋण पर 7% तक अनुदान दिया जाता है । इसके अतिरिक्त योजना हेतु भूमि क्रय या लीज पर स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत छूट तथा विद्युत सरचार्ज पर भी दस वर्ष तक 1लाख यूनिट की छूट दी जाती है ।

 

विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालन विभाग की वेवसाइट https://www.dahd.gov.in या नज़दीकी पशु चिकित्सालय या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाज़ियाबाद कमरा नंबर 105 भूतल विकास भवन से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

  • मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाज़ियाबाद मोबाइल नम्बर 94112313943
  • उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन विकास मोबाइल नम्बर 9453988365
  • उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मोबाइल नम्बर 7251953535