बंद करे

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना

(राज्यांश 100 प्रतिशत)

योजनान्तर्गत पारम्परिक शिल्प, उद्योग से जुड़े कारीगरों को आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।

लाभः

(क) कौशल वृद्धिकरण- पारम्परिक कारीगरों की कौशल वृद्धि हेतु उन्हें

उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान तथा डिजाईन इन्सटीटयूट, लखनऊ द्वारा एक साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया

(ख) टूलकिट वितरण- परम्परागत कारीगरों को प्रयोग किये जा रहे

जाता है। पुरानी तकनीक पर आधारित है। कौशल वृद्धि प्रशिक्षण उपरान्त आधुनिक तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूल्सकिट का वितरण निःशुल्क राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

(ग) मार्जिन मनी ऋण प्रशिक्षण / टूलकिट प्राप्त लाभार्थियों में से ऋण सुविधा हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को वर्तमान में संचालित मार्जिन मनी योजनाओं में सुविधा दी जाती है जैसे प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओ०डी०ओ०पी०) वित्तपोषण योजना से डवटेलिंग करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाता है।