अनुसूचित जाति छात्रावास योजना
योजना का उद्देश्य:
योजना का प्रमुख उद्देश्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उन छात्र-छात्राओं को सहायता प्रदान करना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों से दूर शहरी अथवा अन्य स्थानों पर शिक्षा ग्रहण करने हेतु लम्बी दूरी तय करते हैं। इससे उनकी आवासीय कठिनाइयों का समाधान होता है तथा उच्च शिक्षा दर में वृद्धि सुनिश्चित की जाती है। विशेषतः आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान छात्रों को निःशुल्क आवास, फर्नीचर, विद्युत एवं खेलकूद सुविधाएँ उपलब्ध कराकर सामाजिक उत्थान को प्रोत्साहित किया जाता है।
योजना के लाभ
- आवासीय सुविधाः- सुरक्षित छात्रावास में निवास की व्यवस्था, बालक एवं बालिकाओं हेतु पृथक केन्द्र।
- मूलभूत सुविधाएँः- फर्नीचर, विद्युत, खेलकूद सामग्री एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति।
- शिक्षा सहायताः- जहाँ शैक्षणिक संस्थानों में छात्रावास की सुविधा अनुपलब्ध हो, वहाँ प्रवेश के साथ आवास उपलब्ध।
- आरक्षण व्यवस्थाः- कुल क्षमता का 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, 20 प्रतिश अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग हेतु।
- अन्य सुविधाएँः- मेस व्यवस्था, अध्ययन कक्ष तथा खेलकूद की सुविधाएँ।
सम्पर्क अधिकारी- जिला समाज कल्याण अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद।
मोबाइल नम्बर- 9151935257
कार्यालय का पता- कक्ष संख्या 110-111, विकास भवन, ग़ाज़ियाबाद।