बंद करे

फैमिली आई0डी0 – एक परिवार एक पहचान योजना

1. इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अध्यासित समस्त परिवारों की एक विशिष्ट पहचान हेतु फैमिली आई०डी० सृजित की जा रही है।
2. प्रदेश में अध्यासित राशन कार्ड धारक परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आईडी है।
3. ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड नहीं है. उनकी फैमिली आई0डी0 बनाये जाने हेतु पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) विकसित किया जा चुका है।
4. फैमिली आई0डी0 से विभिन्न योजनाओं को लिंक/मैप किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की पहचान कर कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना है।
5. राशन कार्ड डाटाबेस को बेस-डाटा के रूप में उपयोग करके फैमिली आई०डी० डाटाबेस निर्मित किया गया है जो प्रदेश की लगभग 68 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित करता है। आमजन मानस को प्रदत्त सरकार की      कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को मैप करने एवं अन्य योजनाओं/सेवाओं हेतु आमजन मानस की पात्रता निर्धारित करने के लिये फैमिली आईण्डी० डाटाबेस से विभिन्न योजनाओं/सेवाओं के डाटाबेस का इंटीग्रेशन किया जा रहा है।

 

मुख्य उद्देश्यः-
1. लाभार्थीपरक योजनाओं का बेहतर प्रबन्धन।
2. सरकारी योजनाओं का पारदर्शी संचालन।
3. जनसामान्य हेतु सरकारी सुविधाओं का सरलीकरण।
4. परिवार के सभी सदस्यों की एक आई0डी0 पर्याप्त होगी।
5. आय/जाति/मूल-निवास आदि प्रमाण पत्र बनाये जाने में अत्यन्त सुविधा होगी।

पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख-
फैमिली आई0डी0 बनाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंम्बर व मोबाइल नंम्बर जिससे सभी का आधार लिंक हो, के साथ ( familyid.up.gov.in ) पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।

सम्पर्क अधिकारी – श्री रितेश कुमार

पदनाम – अपर सांख्यिकीय अधिकारी

मो0नं0 – 9315945911