प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
योजना का नाम- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
योजना का विवरण-
रोजगार उपलब्ध कराने के ध्येय से जनपद के व्यक्तिगत उद्यमियों को रू0-50.00 लाख तक की वित्तीय सहायता बैंको के माध्यम से दिलाया जाना है। विभिन्न वर्गों को 15-35 प्रतिशत की मार्जिन मनी अनुदान नियमानुसार दिया जाता है। इकाई स्थापना के 03 वर्ष पूर्ण करने के उपरान्त बैंक की सहमति के आधार पर रू0-100.00 लाख तक द्वितीय ऋण एवं 15 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्राविधान है।
परियोजना की वेबसाइट-https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp
सम्पर्क अधिकारी- श्री कुलमोहित सिंह, प्रबन्धक/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, गाज़ियाबादं
मो0न0- 9580503198
पता-ए-1 मेरठ रोड, आद्यौगिक क्षेत्र, गाजियाबाद (उ0प्र0) पिन नं0-201003
ई-मेल-upkvibgzb@gmail.com