बंद करे

डे-एन.यू.एल.एम. के घटक स्वतः रोजगार कार्यक्रम (SEP)

 

योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्रों के गरीब बेरोजगार पात्र लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाकर स्वरोजगार में स्थापित कराना।

 

पात्रता की शर्तें – आवेदक शहरी क्षेत्र के निवासी हो। वार्षिक आय समस्त परिवार की रु. 1.00 लाख से अधिक न हो। आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो ।

 

आवेदन की प्रक्रिया- आवेदक आवेदन पत्र प्राप्त कर वांछित औपचारिकतायें यथा:- आधार, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र संलग्न कर डूडा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। गठित टास्क फोर्स से साक्षात्कार उपरांत चयनित आवेदकों के आवेदन बैंक शाखा में प्रेषित किये जाते हैं।