बंद करे

कॅरियर काउंसिलिंग:

जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा जिले के छा़त्र एवं छात्राओं हेतु कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम चलाया जाता है। वर्श 2015 में गाजियाबाद
में केन्द्र सरकार द्वारा नेषनल कैरियर सर्विस के तहत माॅडल कैरियर सेन्टर की स्थापना की गयी है तथा विभिन्न स्कूलों/शैक्षणिक संस्थानों तथा
सेवायोजन कार्यालय में कॅरियर काउंसिलिंग कार्यषाला का आयोजन किया जाता है। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा किए गए कॅरियर काउंसिलिंग का विवरण निम्नलिखित हैै:-

 

क्र0सं0 योजना का नाम वित्तीय वर्ष कॅरियर काउंसलिग की संख्या आच्छादित अभ्यर्थियों की संख्या आगामी माह की कार्य योजना
लक्ष्य पूर्ति लक्ष्य पूर्ति आगामी माह में अधिक से अधिक स्कूलों एंव षैक्षणिक संस्थानों में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यषाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
01 कॅरियर काउंसलिंग 2025-26 48 36 5700 5411

 

नोट- लक्ष्य (माह अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक) के सापेक्ष पूर्ति (माह अप्रैल 2025 से दिसम्बर 2025 तक) ।

सम्पर्क अधिकारी – जिला सेवायोजन अधिकारी

मो0न0 – 0120-2986028

पता – जिला सेवायोजन कार्यालय , गाजियाबाद .कचहरि परिसर राजनगर , गाजियाबाद ।

लिंक

sewayojan.up.nic.in

rojgaarsangam.up.gov.in