उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
योजना का उद्देश्य व लक्षित समूह :-
उ.प्र. कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत लक्षित समूह में मुख्य रूप से 14-35 वर्ष के ऐसे युवा हैं जोकि न्यूनतम 05वीं उत्तीर्ण हैं किन्तु औपचारिक शिक्षा में नहीं हैं अथवा बेरोजगार हैं अथवा किसी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर रहें तथा अपने कौशल को विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलम्बी बन सकें|
उ.प्र. कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रवेश, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन :-
योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन है रजिस्ट्रेशन अभ्यर्थी स्वयं या निकटतम प्रशिक्षण केन्द्र से करवा सकता है|
प्रवेश:- प्रवेश प्रक्रिया प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर|
प्रशिक्षण अवधि में लाभ:- प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 02 सेट वर्दी वितरण एवं साहित्य वितरण (पुस्तक) का प्रावधान है|
मूल्यांकन:- जिन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 80 प्रतिशत की उपस्थिति पूर्ण की जाती है उनका मूल्यांकन प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा असेसिंग बॉडी से कराया जाता है तत्पश्चात् डी०जी०टी०/एस०एस०सी० द्वारा प्रमाणीकरण किया जाता है|
वर्त्तमान में जनपद में संचालित सेक्टर्स:- जनपद में विभिन्न राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स,हेल्थकेयर,ऑटोमोटिव,एग्रीकल्चर,अपेरिल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, हैंडीक्राफ्ट एंड कारपेट्स,कंस्ट्रक्शन,ब्यूटी एंड वेलनेस,टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी,पॉवर,रिटेल,लोजिस्टिक,मीडिया एंड इंटरटेनमेंट,ग्रीनजॉब,टेलिकॉम आदि सेक्टर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है|